October 17, 2024

 लोग तो है न !

तुम अपनी खूबियों को ढूंढों,
कमियां निकालने के लिए *लोग तो है न*
अगर रखना ही है कदम तो आगे रखो,
पीछे खींचने के लिए *लोग तो है न*
सपने देखने ही है तो ऊंचे देखो,
निचा दिखाने के लिए *लोग तो है न*
अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़काओं,
तुम्हें जलाने के लिए *लोग तो है न*
अगर बनानी है तो बहुत सारी यादें बना,
बातें बनाने के लिए *लोग तो है न*
प्यार करना है तो खुद से भी कर,
दुश्मनी करने के लिए *लोग तो है न*
रहना है तो थोड़ा बच्चा भी बनकर रह,
समझदार बनाने के लिए *लोग तो है न*
भरोसा रखना है तो खुद पर रखो,
शक करने के लिए *लोग तो है न*
तू बस सवार ले खुद अपने को,
आईना दिखाने के लिए *लोग तो है न*
तुम अपने खुद की एक अलग पहचान बना,
भीड़ में चलने के लिए तुम्हारे साथ *लोग तो है न*
तू कुछ करके दिखा इस दुनिया को,
तालियां बजाने के लिए *लोग तो है न*

No comments: