September 8, 2024

 माला विनती

मुख से माता-माता बोल, माता नाम बड़ा अनमोल,
माता नाम की माला रोल, मुख से माता-माता बोल।
माया भी एक पहेली, काया भी एक पहेली,
मोती सी माला के दानों में, जनंत की सभी पहेली है।
माला के चार रहस्यो में, मां-बेटे का जीवन वणर्न है,
खुशी, प्रकाश, दुःखभोग, बड़ाई का, इसमें सारे विवरण है।
गाब्रिएल दूत के सदेंश से, मरियम धन्य हो जाती है,
र्गभ में लेकर प्रभु येसु को, एलिजाबेथ से मिल आती है।
प्रभु को जन्म देकर, इतिहास नया बनाती है,
पभु को अर्पण कर मन्दिर में, मरियम रशम निभाती है।
बेटें के खो जाने पर, व्याकुल बहुत हो जाती है,
मन्दिर में उनको पाकर वह, फूली नहीं समाती है।
यर्दन में बपतिस्मा लेकर, मानव स्वभाव दिखलाते है,
काना विवाह में शमिल होकर, दिव्य स्वभाव चमकाते है।
र्स्वगराज्य का प्रचार कर, रूपान्तर का दृष्य दिखाकर,
युखरिस्त की स्थापना कर, जीवन यादगार बनाते है।
बारी में प्राणपीड़ा सहकर, जल्लादो के हाथ लगे वो,
कोड़ों से छलनी होकर, थप्पड, जूते, लात सहे वो।
काँटों का मुकुट पहनकर, क्रूस ढ़ोकर कलवारी चढ़े वो,
उसी क्रूस पर ठोककर उनको, रोमन जल्लादों ने प्राण लिये।
मृत्यु रोक सकी न उनको, विजयी बन वो जी उठे,
स्वर्ग चढ़े वो देखते- देखते, आनन्दित हम सभी हुये।
पवित्र आत्मा को भेजकर, हमें अनाथ होने न दिया,
उठा लिया अपनी माता को, स्वर्ग में ऊत्तम स्थान दिया।
मरियम स्वर्ग की महरानी हैं, हम सभों की है प्यारी मां ,
माला भेद अब समाप्त हुआ,आशिष दे हमें सदा-सदा मां।
फादर विन्सेंट सालबातोरी

No comments: