पानी से तस्वीर, कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर, कहाँ बनती है,
किसी भी रिश्ते को, सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर, वापस कहाँ मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं...
हर रिश्ता "मोती" और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।
और इसलिए कहते है...
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रुठे तो उसे मनाना सीखो ...
रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उन्हे खूबसूरती से निभाना सीखों।
जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,
जीने का शौक भी रखिये..
शमशान ऐसे लोगो की राख से भरा पड़ा है
जो समझते थे दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती.
हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है…
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौन सी बात "आख़री" होगी!
ना ज़ाने कौन सी रात "आख़री" होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौन सी "मुलाक़ात" आख़री होगी..
**********************
No comments:
Post a Comment