साल की कीमत उस से पूछो
जो फेल हुआ
हो ।
1 महीने की
कीमत उस से
पूछो
जिसको पिछले महीने
तनख्वाह
ना मिली हो
।
1 हफ्ते की
कीमत उस से
पूछो
जो पूरा हफ्ते
अस्पताल में रहा हो।
1 दिन की
कीमत उस से
पूछो
जो सारा दिन
से भूखा हो
।
1 घंटे की
कीमत उस से
पूछो
जिसने किसी का
इंतज़ार किया हो।
1 मिनट की
कीमत उस से
पूछो
जिसकी ट्रेन 1 मिनट
से मिस हुई
हो।
1 सेकंड की
कीमत उस से
पूछो..
जो दुर्घटना से
बाल बाल बचा
हो।
इसलिये हर पल
का शुक्रिया करो
।
*********************************************
No comments:
Post a Comment