बच्चा जब थोड़ा
बड़ा होता
है , दूध *मेरा*
पीता है,
वो भी बोर्नविटा डाल
डाल कर ।
और निबन्ध लिखने
के लिये
*गाय* *हाथी*
या *कुत्ते* क्यों?
अगर बच्चा लिख
नहीं पाता तो बोलते हैं...
*काला अक्षर
भैंस बराबर*
तो क्या दूसरे
जानवर
*पोस्ट ग्रेजुएट* हैं??
यदि कोई गल्ती
करे तो लोग
कहते हैं कि
*गई भैंस पानी
में*.
बाकी के जानवर
क्या
*कोका कोला*
में जाते हैं?
कोई न सुने
तो कहते हैं
*भैंस के
आगे बीन बजाना*
बाकी के आगे
क्या
*लता मंगेशकर* का
गाना बजाते हैं?
*क्या बिगाड़ा है
हमने*
*****************************************
No comments:
Post a Comment