अगर लोग केवल जरुरत पर ही आपको याद करते है
तो बुरा मत मानिये, बल्कि गर्व कीजिये
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है॥
जब अंधकार होता है॥
**********************
दुनिया का दस्तूर ही कुछ अजीब है..दौलत चाहे कितनी भी बेईमानी से आये,
लेकिन उसकी रखवाली के लिए
सबको ईमानदार शख्स ही चाहिए।
**********************
परिस्थितिया जब विपरीत होती है,
तब"प्रभाव और पैसा" नहीं
"स्वभाव और सम्बंध" काम आते है ॥
**********************
जीवन के हर मोड पर,
सुनेहरी यादों को रहने दो।
जुबां पर हर वक्त, मिंठास रहने दो।
ये अंदाज है जीने का,
ना खुद रहो उदास, ना दुसरों को रहने दो।
ना खुद रहो उदास, ना दुसरों को रहने दो।
**********************
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर "भीख" मांगता है।
**********************
No comments:
Post a Comment